महाराजगंज, नवम्बर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर टोला पंडितपुर निवासी रमेश प्रसाद के घर में धुइंहर से आग लग गई। इस घटना में घर में बंधी पांच बकरियां जल कर मर गईं, जबकि तीन बकरियां गम्भीर रूप से घायल हो गयी हैं। पंडितपुर गांव में फूस की झोपड़ी में बकरियां बांधी गईं थीं। बकरियों को मच्छर से बचाव के लिए धुइंहर रखा हुआ था। धुइंहर की आग से फूस की झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से फूस की झोपड़ी धू- धू कर जलने लगी। आग बुझाने के लिए जब तक लोग इकट्ठा हुए तब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पांच बकरियां जल कर मर गई थीं। सूचना पर हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...