अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते दो दिनों से आसमान में छाई हल्की धुंध अब गहराने लगी है, जिसके चलते सुबह और रात के समय दृश्यता प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे रातें और भी ज्यादा ठंडी महसूस होंगी। शहर में सुबह-सुबह गलन बढ़ने लगी है। राहगीरों को ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में महसूस होना शुरू हो गया है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार बढ़ने की संभावना है, जो अलीगढ़ सहित पश्चिमी यूपी में ठंडक को और बढ़ाएंगी। इन हवाओं के चलते दिन के तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा, लेकिन रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी। धुंध का असर सबसे ...