सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। तराई के आंगन में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शनिवार को दिन भर सूर्य आसमानी धुंध में छिपा रहा, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। ठंडी पछुआ हवाओं ने लोगों को दिन भर कंपकंपाए रखा। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। ठंड और धुंध के कारण आम जनजीवन सुस्त नजर आया। जरूरी कामों को छोड़कर लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिखे। दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और व्यापारी पूरी तैयारी के साथ ठंड से बचते हुए अपने गंतव्यों की ओर जाते नजर आए। दिन भर सूर्य का दर्शन न होने से ठंड का असर और तीखा हो गया। पछुआ हवा बदन में चुभती रही, जिससे खुले स्थानों पर काम करने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। कड़ाके की ठंड का सीधा असर बाजारों की रौनक ...