अल्मोड़ा, अप्रैल 28 -- जंगलों में धधक रही आग का असर अब पर्यावरण में भी दिखाई देने लगा है। सोमवार को नगर के आसपास के क्षेत्र में धुंध की आगोश में रहे। गर्मी बढ़ने के साथ अल्मोड़ा में भी तापमान बढ़ने लगा है। चटक धूप के बीच तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच रहा है। ऊपर से धुंध ने दिक्कत बढ़ा दी है। इससे उमस तो बढ़ ही रही है। वहीं, सांस की बिमारी से जुझ रहे बुजुर्गों व बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...