मुरादाबाद, मई 15 -- मंडी प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण तोड़ने की चेतावनी से आढ़ती और व्यापारी सकते में हैं। शासन ने 12 बजे से ऐसे अतिक्रमण तोड़ने का ऐलान किया था। इसके पहले ही व्यापारी स्वयं निर्माण हटने लगे। मंडी क्षेत्र में 200 से अधिक चबूतरों के ऊपर टिन सेड बनी हुई थी। दुकानदार ऐसे निर्माण हटा रहे हैं। उधर, मंडी सचिव महादेवी टीम के साथ अपने कार्यालय में बैठी हैं। फल सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रीतम सिंह सैनी और संगठन के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार शर्मा कह रहे हैं कि हमारा व्यापार चौपट हो जाएगा। बिना पुनर्वास की सुविधा दिए प्रशासन दबाव में हमसे निर्माण गिरवा रहा है। मंडी में वीरान सी दिख रही है। दुकान के आगे टिन सेड हटाने का सिलसिला जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...