जमुई, जून 7 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि महाधिवक्ता पीके शाही की अनुशंसा के आलोक में गुरुवार को विधि विभाग में जमुई में नए लोक अभियोजन और जीपी की नियुक्ति की है। विधि विभाग ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी करते हुए जमुई न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज कुमार सिंह को नया लोक अभियोजन और प्रभात कुमार भगत को नया जीपी नियुक्त किया है। लोक अभियोजक के रूप में नियुक्त धीरज कुमार सिंह झाझा प्रखंड के गादी टेलवा के रहने वाले हैं जबकि प्रभात कुमार भगत पूर्व विधायक स्वर्गीय नरदेव प्रसाद भगत के सुपुत्र हैं। जमुई शहर में रहते हैं। अधिवक्ता के रूप में एक लंबे समय का अनुभव उनके पास है। दोनों अधिवक्ता की नियुक्ति के बाद उनके सहयोगी अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...