नैनीताल, जून 26 -- नैनीताल। रुद्रप्रयाग में 20 से 23 जून तक आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 26वें प्रांत अभ्यास वर्ग में धीरज गड़कोटी को नैनीताल ज़िले का नया ज़िला संयोजक नियुक्त किया गया है।धीरज इससे पूर्व हल्द्वानी नगर मंत्री के पद पर रह चुके हैं।उन्होंने स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से सेवा कार्यों, पर्यावरण संरक्षण, छात्र हितों से जुड़े आंदोलनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है| नियुक्ति के बाद धीरज गड़कोटी ने कहा कि संगठन ने उनपर जो विश्वास जताया है, वे उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...