आरा, जून 14 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड की उतरदाहा पंचायत के अरैला गांव निवासी व दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति अरैला के सचिव रामाशीष सिंह के पुत्र धीरज कुमार ने पहले ही प्रयास में नीट में सफलता पायी है है। अरैला गांव के वार्ड नंबर नौ के निवासी धीरज ने ओबीसी कैटेगरी में आल इंडिया में 2173 वी रैंक और सामान्य वर्ग ( सीआरएल) में 5484 वा रैंक प्राप्त की है। यह सफलता उसने कठिन मेहनत और मजबूत इच्छा शक्ति के बल पर ही हासिल की है। धीरज एक साधारण परिवार से आता है। उनके पिता रामाशीष सिंह अरैला गांव में डेयरी का संचालन करते हैं। माता दुर्गावती देवी गृहिणी हैं। धीरज को 570 अंक मिले हैं। दो भाइयों मे छोटा धीरज शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। प्रारंभिक पढ़ाई शाहपुर पट्टी के ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय से पूरी करने के बाद आरा के ...