गुड़गांव, मई 28 -- फरीदाबाद। धीरज नगर में दो बदमाशाों ने एक दर्जी को कैंची घोंपकर घायल कर दिया। पीड़ित को नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पल्ला थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायल दर्जी की पहचान धीरज नगर के कुत्ता फार्म निवासी सूरज यादव के रूप में हुई है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह कुत्ता फार्म में टेलर की दुकान चलाते हैं। सोमवार दोपहर उनकी दुकान पर दो युवक आए। दोनों तीन महीने पहले हुई मारपीट में बीच-बचाव नहीं करने का कारण पूछने लगे। साथ ही मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार दोनों युवक ने उनकी दुकान पर रखी कैंची उठाकर हमला कर दिया। साथ ही उन्हें कैंची घोंपकर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने लगे। यह देखकर दोनों बदमाश फरार हो गए। पीड़ित को नजदीक के एक निजी अस्पताल...