चम्पावत, अगस्त 19 -- बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत की जिला कार्यसमिति का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें सर्व सम्मति से धीरज जोशी को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत का अध्यक्ष और नीरज वर्मा को सचिव चुना गया है। चम्पावत में क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया हुई। सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। अध्यक्ष और सचिव के अलावा अन्य पदों पर तैनाती की गई। सर्वसम्मति से सौरभ साह को उपाध्यक्ष, कुलदीप वर्मा को कोषाध्यक्ष, हेमंत वर्मा को सह सचिव, तनूजा वर्मा को ऑडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त सनी वर्मा, निर्मल तड़ागी, दीपक जोशी, एकेश वर्मा, शैलेंद्र सिंह, संदीप वर्मा, शुभम सिंह और राहुल सिंह को सदस्य चुना गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...