लखीमपुरखीरी, जुलाई 9 -- सावन मेले को सिर्फ दो दिन बाकी हैं। जबकि छोटी काशी कॉरीडोर के निर्माण को लेकर सुस्ती बरकरार है। विधायक अमन गिरि ने मंगलवार को निर्माण अधीन कॉरिडोर परिसर का निरीक्षण किया। काम की धीमी गति पर विधायक ने नाराजगी जताई। एडीएम ने भी कार्यदायी संस्था के सुस्त काम पर नाखुशी जताई और बुधवार शाम तक काम पूरा करने का आदेश दिया। सावन मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है शिव भक्तों और कावड़ियों की राह में कोई बाधा ना हो इसके लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही हैं। इससे पहले भी पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने सावन शुरू होने से पहले मंदिर आने जाने वाले रास्ते तीर्थ कुंड समय तमाम जरूरी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश कड़ाई संस्था यूपीपीसीएल को दिए थे। फिर भी काम जिस गति से होना चाहिए था वह नहीं हुआ। इस बीच मानसून की बारिश ने काम रोक ...