किशनगंज, जुलाई 22 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सीमा सुरक्षा सड़क का निर्माण पिछले एक दशक से अधिक समय से कछुए की गति से चल रहा है। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार ,पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम सहित कुल छ: राज्यों में फैली 455 सीमा चौकियों को मिलाने वाले इस रास्ते का निर्माण जब 12 वर्ष पूर्व दिघलबैंक प्रखंड के सीमावर्ती पंचायतों से प्रारंभ हुआ तो लोगों को लगने लगा कि हमेशा से सड़क एवं पुल-पुलियों की कमी के कारण विकास से अब तक कोसों दूर रहने वाले किशनगंज जिले का दिघलबैंक प्रखंड का सिंघीमारी, लोहागाढ़ा, सतकौआ, दिघलबैंक, धनतोला , करूवामनीक, अठगछिया आदि पंचायतों के दिन अब बहुरेंगे। लेकिन कुछ दिनों तक कार्य चलने के बाद भूमि अधिग्रहण के काम में हुए विलंब से परेशान होकर रोड बनाने वाली कंपनी ने...