संतकबीरनगर, नवम्बर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एसआईआर की प्रक्रिया की गति जनपद में अभी धीमी है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों का दावा है कि कार्य निर्धारित समय के अनुसार चल रहा है और निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा भी हो जाएगा। लेकिन अभी तक जनपद में बोगस वोटर चिन्हित नहीं हो सके हैं। बीएलओ अभी फार्म बांटने में जुटे हैं। इसके बाद वोटरों के चिन्हांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार प्रतिदिन तहसीलवार इसके प्रगति की समीक्षा भी कर रहे हैं। विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के क्रम में सभी बीएलओ डोर टू डोर पहुंच रहे हैं। 2003 की मतदाता सूची के अनुसार अभी वोटरों की मैपिंग की जा रही है। मैपिंग में परिवार की पीढ़ियों को जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा वोटरों में फार्म का भी वितरण कार्यचल रहा है। मैपिंग के ...