सुल्तानपुर, दिसम्बर 3 -- कुड़वार, संवाददाता । विपणन शाखा द्वारा चलाए जा रहे धान क्रय केंद्र पर अभी खरीद धीमी गति से आगे बढ़ रही है। माह भर से खरीद शुरू होने के बाद भी अभी तक कुल 32 किसानों की ही खरीद हो पायी है। धान क्रय केंद्र कुड़वार के प्रभारी सुशील गुप्ता ने बताया कि इस बार बारिश हो जाने के कारण अभी किसान कम संख्या में ही तौल कराने के लिए आ रहे है। अभी तक कुल 32 किसानों से 1800 कुंतल धान की खरीद हो पायी है। उन्होंने बताया कि धान खरीद का रेट कामन धान का 2369 व ग्रेड ए का 2389 रुपए प्रति कुंतल है। जिन भी किसान को धान बिक्री करना है उन्हें पहले विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपने धान का सैंपल लाकर चेक करवा ले जिस धान में 17 फीसदी तक नमी होगी उसे बेचने में कोई दिक्कत नहीं है। उसके ऊपर नमी वाल...