गंगापार, दिसम्बर 12 -- मेजा के अधिकांश किसान अपना धान सरकारी धान क्रय केन्द्रों की अपेक्षा खलिहान में अपना धान बेच नकद धन ले ले रहे है। जिससे पिछली बार की अपेक्षा इस बार किसान कम संख्या में सरकारी केन्द्रों पर धान पहुंच रहे है। जिससे सरकारी केन्द्रों पर इस बार भीड़ कम दिखाई दे रही है, हालांकि विपणन विभाग के धान क्रय केन्द्रों के प्रभारियों ने इस बात का खंडन करते हुए बताया कि धान क्रय केन्द्र पर किसान पिछली बार की तरह ही अपना धान लेकर पहुंच रहे हैं, मानक के हिसाब से धान खरीद की जा रही है। इस बार धान का रेट 2389 है। मेजारोड के प्रभारी विनोद कुमार ने दावा किया है कि विभाग से दिया गया लक्ष्य वह पार कर जाएंगे, अभी तक तीस हजार क्विंटल के सापेक्ष 65 सौ क्विंटल धान की खरीद उनके केन्द्र पर हो चुकी है। उधर विपणन केन्द्र डोरवा की प्रभारी अर्चना तिवार...