सुल्तानपुर, अप्रैल 23 -- चांदा, संवाददाता किसानों द्वारा सरकारी रेट से अधिक मूल्य मिलने पर बाजार में गेहूं की बिक्री की जा रही है। वहीं सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर बहुत ही धीमी प्रगति है । बुधवार को चांदा के गेहूं क्रय केंद प्रतापपुर कमैचा प्रथम व द्वितीय का हाल जाना गया। यह गेहूं क्रय केंद्र खाद्य रसद विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। अब तक प्रतापपुर कमैचा के प्रथम में 11 किसानों से 224 .50 कुंतल व द्वितीय पर 246.50 कुंतल पर भी 11 किसानों से खरीद की गई है । बता दे कि बाजार में गेहूं का मूल्य सरकारी मूल्य से अधिक मिलने पर किसान बाजारों में ही अपना गेहूं बेच दे रहे हैं। बाजार में कम से कम गेहूं का मूल्य 2500 रुपये प्रति कुंतल है,जबकि सरकारी रेट 2425 रूपये प्रति कुंतल मिल रहा है। फिर भी वहां मौजूद गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी विपरण निरीक...