गुड़गांव, जनवरी 29 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में किफायती आवास योजना के तहत लाइसेंस प्राप्त 16 रिहायशी परियोजनाओं में धीमी गति से काम चल रहा है। इसकी वजह से 10 हजार परिवारों को फ्लैट मिलने में देरी होगी। इनमें एक रिहायशी परियोजना तो ऐसी है, जिसका लाइसेंस साल 2021 में जारी हुआ था। अभी तक इस परियोजना के तहत निर्माण शुरू नहीं हो सका है। ये खुलासा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की वरिष्ठ नगर योजनाकार रेणुका सिंह की इन परियोजनाओं के बिल्डर के साथ हुई बैठक के बाद तैयार रिपोर्ट में हुआ है। इन सभी बिल्डर को निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाने के आदेश जारी हुए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक अग्रांता रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड को साल 2017 में लाइसेंस जारी हुआ था। किफायती आवास योजना के तहत चार साल के अंदर परियोजना का निर्माण होना चाहिए। इस परियोजना का निर्माण अब ...