भदोही, जून 8 -- भदोही, संवाददाता। शहर स्थित भरत चौराहे पर एक दिन पूर्व आधा दर्जन लोगों को धक्का मारकर घायल करने वाला थार चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दूसरों के जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले थार चालक को पुलिस दबोच ली है। उसके खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि एक दिन पूर्व भदोही शहर के भरत चौराहे पर एक थार चालक तेज गति से आ गया। वह कई वाहनों में धक्का मारता हुआ आगे बढ़ने लगा। थार की चपेट में आए आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जबकि थार के धक्के से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। थार रोकने का लोग प्रयास करते रहे लेकिन वह आगे ही बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर चौराहे के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। सीसीटीवी कैमरे की मदद से थार के नंबर से मालिक का पता चल गया था। मामले को लेकर एसपी अभिमन्यु मांगिलक के निर्देश प...