भदोही, फरवरी 16 -- सचित्र... ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट पर शनिवार को डीएम विशाल सिंह, सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी एवं बीडीओ सुरियावां सुधाकर दूबे ने धाविका साधना सिंह को सम्मानित करते हुए आर्थिक सहायता किए। डीएम से सम्मानित होने पर धाविका के चेहरे पर खास ही उत्साह देखने को मिला। बीडीओ सुरियावां सुधााकर दूबे ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कड़ोर गांव निवासी परास्नातक की छात्रा एवं मैराथन धाविका साधना सिंह के परिवार को गोद लिया गया था। धाविका को समय-समय पर यथासंभव परिवार की सहायता किया गया। उनके प्रयासों से कार्यदायी संस्था वेलस्पन के जिला हेड सत्येंद्र व शिवकुमार के प्रयासों से सीएसआर फंड द्वारा 50 हजार की सहायता धनराशि दी गई। जिससे धाविका ने अपने पढ़ाई लिखाई, कोचिंग, कोच फीस के अलावां अपने ट्रैकसूट, डाइट आदि की प्रबंध किया। इसी क्रम ...