औरंगाबाद, जुलाई 4 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल खंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन के पास धावा नदी के समीप एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने रफीगंज रेलवे पुलिस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल की पहचान बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोबारकचक गांव निवासी असगर अली के 26 वर्षीय पुत्र मो. शेरू के रूप में हुई। शेरू ने बताया कि वह पंडित दीनदयाल से ट्रेन से घर जा रहे थे। दरवाजे के पास खड़े थे, तभी ट्रेन के झटके से गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस के प्रमोद कुमार, नागेंद्र कुमार और बलराम मलिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल के परिजनों को फोन से सूचित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. धनंजय शर्मा ने बताया कि शेरू को गंभीर चोटें आई हैं। बेहतर इल...