घाटशिला, दिसम्बर 29 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। कुर्मी सांस्कृतिक विकास समिति के दो दिनों के रक्तदान शिविर के अंतिम दिन कुल 357 लोगों ने रक्तदान किया। यातायात जागरूकता तथा शीतलहरी जागरूकता कैंप के दूसरे दिन 32 महिलाओं सहित 325 पुरुषों ने रक्तदान कर कुल 357 यूनिट रक्त का संग्रह करवाया। दो दिनों के रक्तदान शिविर में 71 महिलाओं सहित 735 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन व अन्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रणव महतो, अमित महतो, यादव महतो, अंजन महतो, खिरोड़ महतो, सपन महतो, अर्जुन ठाकुर एवं गालूडीह सिंहपुरा, चाकुलिया तथा अन्य क्षेत्र के सहयोगियों ने भी सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...