घाटशिला, सितम्बर 22 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ सेवा ही धर्म सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने रविवार को दीप जलाकर किया। शिविर में कल 109 लोगों ने रक्तदान किया। इस प्रकार संस्था ने दो दिनों में 211 यूनिट रक्त का संग्रह किया। शिविर में भारी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई एवं नि:शुल्क दवा प्राप्त की। थाना प्रभारी पवन कुमार ने भी शिविर में रक्तदान किया। मौके पर अर्जुन चंद्र हांसदा, धीरेंद्र नाथ पाल, प्रणव महतो, मोहम्मद सज्जाद, चेतन मुर्मू, काली पदों गोराई, मनीष अग्रवाल, आरती सामद, उत्तम सुराल दिलीप पांडे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...