घाटशिला, मार्च 13 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ आबकारी निरीक्षक एवं टीम तथा धालभूमगढ़ पुलिस ने होली के त्योहार को देखते हुए प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में राउतारा पंचायत में 20 लीटर कच्चा महुआ शराब तथा 100 किलोग्राम महुआ को आबकारी की टीम ने जब्त कर अपने साथ ले गई। मौके से शराब बनाने वाले सामानों को जब्त किया गया तथा आबकारी की टीम एवं धालभूमगढ़ पुलिस ने लाइसेंसी शराब की दुकानों को भी त्योहार के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...