घाटशिला, दिसम्बर 29 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर बीती रात मानिकाबेड़ा बस्ती के पास एक बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गया। इससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार, श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुगदा हेंब्रम एवं रामचंद्र मार्डी दोनों बुरुजबनी के रहने वाले हैं। साप्ताहिक हाट नरसिंहगढ़ से घर लौटने के क्रम में उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दोनों ही सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पीसीआर की गाड़ी से घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उच्च शिक्षा के लिए उच्च चिकित्सालय अग्रसारित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...