झांसी, जनवरी 10 -- झांसी। कोतवाली गरौठा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरों ने मढ़ा रोड स्थित एक प्राचीन धार्मिक स्थल का निशाना बनाया। ताले तोड़कर घुसे चोर श्रृंगार में चढ़े सोने-चांदी के जेवरात उतारकर चंपत हो गए। वारदात के बाद लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गरौठा-मढ़ा रोड स्थित धार्मिक स्थल है। जो आस्था का केंद्र है। तभी अज्ञात चोर ने धावा बोला। ताला तोड़कर घुसे चोर माता के श्रृंगार में चढ़े सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। सुबह जब लोग पूजन-दर्शन को पहुंचे तो ताला टूटा देखा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। धार्मिक स्थल में चोरी की घटना से आसपास से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मंदिर परिसर में छानबीन शुरू की। मंदिर...