कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के तिलगोड़ी गांव में गुरुवार सुबह धार्मिक जमीन कब्जे का विरोध करने पर दबंग ने ग्रामीणों को मारपीट करने की धमकी दी। ग्रामीणों ने थाने जाकर मामले की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तिलगोड़ी गांव निवासी अरशद खां, साबिद खां, शकील अहमद और सलमान खां के अनुसार गांव में एक पुरानी मस्जिद और मजार है। उसकी कुछ जमीन खाली पड़ी है जिसपर धार्मिक कार्यक्रम होता रहता है। पड़ोस के एक दबंग ने उस जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। सुबह यह देख गांववालों के होश उड़ गए। उन्होंने मौके पर जाकर दबंग से निर्माण कार्य का विरोध किया। आरोप है कि दबंग ने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...