लखनऊ, नवम्बर 10 -- प्रशासन ने धार्मिक स्थलों में निर्धारित सीमा से तेज बजाए जा रहे लाउड स्पीकरों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। आमजन से लगातार मिल रही शिकायतों के चलते, ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जिलेभर में लाउडस्पीकरों के नियम को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। इसके तहत धार्मिक स्थलों से 20 लाउड स्पीकर हटवाए गए है और आयोजनों में तय सीमा से अधिक आवाज पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया, लाउड स्पीकरों की आवाज मापी गई और लोगों को नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस ने लोगों के सहयोग से ध्वनि प्रदूषण फैला रहे लाउड स्पीकर उतरवाए। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि...