गाजीपुर, अप्रैल 26 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के तहसील गोलंबर के पास स्थित हजरत मीरा बाल जटी बाबा के मजार पर रखे बाक्स में चढ़ायी गयी घनराशि को चोरों ताला तोड़कर बीती रात चोरी कर लिया। वहीं नगर के फतेबाग मोहल्ला स्थित मस्जिद का ताला तोड़कर चोरों ने पीतल एवं अल्युमिनियम का सामान और गीजर भी चोरी कर लिया। चोरों ने जाते समय मस्जिद मे लगे टाइल्स,पाइप एवं चबूतरे को भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। रात में दो धार्मिक स्थलों पर चोरी की घटना होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं धर्म विशेष के लोगों में पुलिस की निष्क्रियता के चलते काफी आक्रोश है। प्रभारी निरीक्षक राम सज्जन नगर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...