दरभंगा, सितम्बर 13 -- दरभंगा। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद का आमंत्रण लेकर न्यास पर्षद के दरभंगा जिले के निरीक्षक रवि शंकर मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति के कार्यालय पहुंचे। रवि शंकर ने कहा कि आगामी 18 सितंबर को धार्मिक न्यास समागम होगा। इसमें दरभंगा की अच्छी भागीदारी का अनुरोध किया। इस अवसर पर मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति के न्यासी डॉ. संतोष पासवान, वाणेश्वरी भगवती स्थान न्यास समिति के सचिव संजीव कुमार झा, अहिल्यास्थान न्यास समिति के सचिव हेमंत झा, मां हैयटृ देवी जगदंबा स्थान, नवादा न्यास समिति के सचिव सचिव रमापति झा, युगल जोड़ी राधा कृष्ण न्यास मंदिर सझुवार के कोषाध्यक्ष शिवानंद झा,उज्ज्वल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...