दरभंगा, सितम्बर 28 -- बेनीपुर। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य ने नवादा भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सदभावना व शांति की कामना की। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य एवं अयोध्या श्री हनुमान गढ़ी नागा संघ के अध्यक्ष सह महामंत्री भारत साधु समाज राम जानकी मठ पातेपुर, वैशाली के महामंडलेश्वर बाबा विश्वमोहन दास बाणेश्वरी भगवती एवं मां हयहटृ नवादा भगवती स्थान में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। इस दौरान मां वाणेश्वरी भगवती स्थान न्यास समिति के सचिव संजीव कुमार झा चुनरी-माला से सम्मानित किया। राधा गोविंद मठ मकरंदा के महंत रमाशंकर दास, महंत कृष्ण मोहन उर्फ बौवा भगवान, ब्रह्मचारी, लगमा आश्रम, मां हयहटृ नवादा स्थान न्यास समिति के सचिव रमापति झा, न्यास के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण झा, न्यास के उपाध्यक्ष सदस्य आदि थे। आईसीडीएस कार्यालय का ...