शामली, जून 13 -- मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम कांधला के मोहतमिम हज़रत मौलाना सैयद बदरुल हुदा क़ासमी और सैयद मजहरुल हुदा क़ासमी के सगे बहनोई सैयद ज़ियाउल हुदा का इंतेक़ाल होने से गम की लहर दौड गई। नाशिक (महाराष्ट्र) से आज सुबह लगभग 10 बजे एक दुखद सूचना प्राप्त हुई कि उनका इंतकाल हो गया। मरहूम की उम्र 59 वर्ष थी। वह नाशिक शहर के एक सम्मानित, सफल और ईमानदार व्यवसायी थे। उन्होंने अपनी ज़िंदगी सादगी, मेहनत, ईमानदारी और इंसानियत की सेवा में गुज़ारी। उनका स्वभाव नर्म, मिलनसार और बेहद शराफ़त से भरा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...