पीलीभीत, मार्च 15 -- शहर के परमट मंदिर पर यम द्वितीया के अवसर पर चित्रगुप्त का पूजन विधि विधान से किया गया। चित्रगुप्त के पूजन एवं हवन के मुख्य यजमान के रूप में अधिवक्ता अजय सक्सेना एवं महंत ओमकारनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन संपन्न कराया। इससे पूर्व में सौ वर्ष पूर्व से दिवंगत जयंती प्रसाद, रामप्यारे सक्सेना एडवोकेट के द्वारा यह अनुष्ठान होता आ रहा है। अब उनके पुत्र अजय सक्सेना एडवोकेट ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया। केशव कुमार सक्सेना आशीष सक्सेना अश्वनी सक्सेना रीना सक्सेना ऊषा सक्सैना विनय कुमार सक्सेना विश्वास विकास सक्सेना आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...