बिजनौर, जनवरी 1 -- शिवालाकला। क्षेत्र के गांव धारुपुर निवासी किसान के पुरैनी दुर्वेशपुर में स्थित गन्ने के खेत के बीच में नीलगाय का शव मिला। गुरुवार को गांव धारुपुर निवासी पुखराज सिंह चौहान पुत्र नत्थू सिंह गांव पुरैनी दुर्वेशपुर के जंगल मे स्थित अपने गन्ने के खेत की सिंचाई करने गए थे। गन्ने के खेत के बीच मे मृत नीलगाय देख वह हतप्रभ रह गये। पुखराज सिंह के अनुसार मृत नीलगाय के पैरों पर घाव के निशान है तथा स्थिति देखकर लगता है कि उसकी मौत एक दो दिन पहले ही हुई है। धारुपुर के प्रधान सागर सिंह के माध्यम से वन विभाग व पुलिस को सूचना दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...