हल्द्वानी, जनवरी 28 -- भीमताल, संवाददाता। धारी के सतबुंगा में मंगलवार को माध्यमिक विद्यालय में तैनात एक चतुर्थ कर्मी ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची घानाचूली पुलिस ने उसे पदमपुरी सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धानाचूली के एसआई विजय कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार मंगलवार को पलड़ा निवासी 27 वर्षीय ललित दानी पुत्र चंद्रबल्लभ दानी ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फंदे से लटक कर जान दे दी। परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पदमपुरी सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई कुमार ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ में बताया कि ललित कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसका एक बच्चा हैं। वह सतबुंगा माध्यमिक विद्...