नैनीताल, मई 28 -- मुक्तेश्वर। मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धारी में बुधवार को पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। एसआई विजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने उन लोगों की जांच की, जो अपनी पहचान और कागजात सत्यापन में लापरवाही बरत रहे थे। बताया कि सत्यापन में नौ लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। कुल 14,000 रुपये का चालान काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...