बागेश्वर, जुलाई 22 -- बागेश्वर। बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग स्थित धारी के पास चीड़ का एक पेड़ गिर गया। इस कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने पेड़ को काटकर हटाया। इसके बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है। इसके अलावा बारिश से छह सड़कें बंद हैं। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 23 बीजीएच 02 पी: बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग स्थित धारी के पास चीड़ का पेड़ काटते दमकल कर्मी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...