कौशाम्बी, जनवरी 30 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार सिराथू में गुरुवार को धारा 24 हदबंदी के लम्बित मामलों का निस्तारण करने के लिए विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में एसडीएम अजेंद्र सिंह ने न्यायालय में लंबित 95 मामलों का निस्तारण कर पैमाइश का आदेश दिया। न्यायिक उप जिला मजिस्ट्रेट ने कोर्ट में लंबित 35 मामलों पर सुनवाई कर अंतरिम आदेश जारी करते हुए राजस्व निरीक्षक को वाद दाखिल करने वाले काश्तकारों की भूमि की हदबंदी करने का निर्देश दिया है। इस दौरान नायब तहसीलदार विनय कुमार सिंह सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...