मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों की भीड़ पर डीएम ने नाराजगी जताई। पहले दिन कई केंद्रों के बाहर धारा 144 का उल्लधंन होता दिखा। इसे लेकर डीएम ने सख्ती की और व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। डीएम सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन तथा विधि व्यवस्था का जायजा लेने को शहर के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नीतीश्वर कॉलेज केन्द्र, चैपमैन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने केंद्र के बाहर गेट पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर होकर कर्तव्य के प्रति जवाबदेह होने का निर्देश दिया। उन्हो...