बांका, सितम्बर 20 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। आगामी विधान सभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु धारा 107 के तहत अब तक 107 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई है। चुनाव के दौरान मतदान को बाधित करने तथा लोगों को डराने व धमकाने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए अभियान अभी आगे जारी है। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए आगे भी कार्य जारी रहेगी। जरूरत पडऩे पर ऐसे कुछ लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत भी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...