पौड़ी, जून 16 -- थलीसैंण पुलिस ने बकरीबाड़ा से बकरी चुराने और धारदार हथियार से वार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने पर आरोपी के विरुद्ध चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। थलीसैंण के प्रभारी निरीक्षक लाखन सिंह ने बताया कि थलीसैंण निवासी धन सिंह तहरीर देकर बताया था कि विजय सिंह उनके बकरीबाड़ा से एक बकरी चोरी कर ली है और इसका विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे हाथ की अंगुली कट गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी विजय सिंह निवासी देवकण्डाई मल्ली को थलीसैंण बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी की गई बकरी और खुंखरीनुमा हथियार के साथ ही एक कार भी बरामद की। आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए कोर्ट में पेश करने ...