पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पीलीभीत। गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम नदहा निवासी प्रमिला देवी पत्नी श्रीकृष्ण ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 13 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे वह अपने घर में बच्चों के साथ बैठी हुई थी तभी पड़ोस के रहने वाले हरप्रसाद उनकी पत्नी धनदेवी, पुत्र राजेश, पुत्रवधू शारदा, दूसरा पुत्र सत्यपाल और उसकी पत्नी मंजू लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस गए। आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए उसपर हमला कर दिया। उसकी बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे वह घायल हो गई। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसपर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...