रामपुर, मई 4 -- रामपुर। बिलासपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी अमित का भाई भूरा काम से जा रहा था। इस बीच पुरानी कहासुनी को लेकर गांव के ही प्रेमपाल ने उसे रोक लिया और मारपीट करने लगा। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में घायल को उपचार के लिए भिजवाया गया। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...