रामपुर, मई 12 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामनाथ कॉलोनी निवासी राहुल सिंह एक दुकान से सामान लेने गया था। तभी दुकान पर रेट को लेकर दुकान स्वामी से कहासुनी हो गई। इस बीच कुछ लोगों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शोर मचाने पर बचाव के लिए आए युवक के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। मारपीट में घायल दोनों उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अब पुलिस ने इस मामले में रिंकू,टिंकू,बबी,शेरू,आशीष और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...