आरा, जून 21 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव के पास गोबरी नदी के पास युवक पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में एक नामजद आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर घटना की जांच कर आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गई है। प्राथमिकी में धारदार हथियार से जख्मी धनजी चौधरी की पत्नी तारामुनी देवी ने कहा है कि मैं अपने पति के साथ उक्त स्थल पर ताड़ का फल तोड़ने गई थी। इसी दरम्यान स्थानीय गांव निवासी बिजली बिंद आया और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते ताड़ी नहीं देने का बात बोलते हुए मेरे पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । इसमें मेरे पति बुरी तरह से जख्मी हो गए । ----- चार वारंटी गिरफ्तार सहार। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से चार वारंटीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भे...