बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- ग्राम करीमनगर बनवोई निवासी अमित कुमार पुत्र संत सिंह ने कुछ लोगो पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगायाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में अमित कुमार ने बताया कि वह दोपहर के समय अपने घर पर था। तभी रिहान पुत्र आकिल अपने साथी रिहान पुत्र इमरान व फाजिल पुत्र अलताफ व शाद पुत्र सदल्य निवासीगण ताजपुर थाना बीबीनगर एवं कुछ गांव के लोग जिसमें सरफराज पुत्र सहरोज, अबुजर पुत्र इरशाद हामीद पुत्र नासिर, उल्फे पुत्र नासिर, आमिर पुत्र इखलाख आदि सभी लोग उसके घर में घुस आए, और इन्होंने उसके साथ लाठी डन्डे व धारधार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसे चोट लगी। आरोप है कि आरोपियो ने फायर भी किया। घर में मौजूद महिलाओ के साथ भी मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने घट...