बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। बिसौली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार को युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। गांव के रहने वाले सदाकत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र सालिम 20 वर्ष, मानसिक रूप से कमजोर है और वह खेत में चारा लेने गया था। इसी दौरान गांव के द्वारिकी मौर्य पुत्र जानकी प्रसाद ने अचानक उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल युवक का प्राथमिक उपचार के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...