बाराबंकी, मई 18 -- फाइल संख्या सात सेकंड फाइल संख्या सात पेज नंबर तीन के लिए बाराबंकी। थाना बड़ोसराय में ग्राम भूमिसिपाह में जमीन के पुराने विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुरमे भर्ती कराया गया है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है भूमिसिपाह गांव निवासी देशराज पर गांव के ही रामप्रकाश, मोहित, अमर सिंह, अजय सिंह, बढ़का और काजल ने मिलकर पुरानी रंजिश के चलते चाकू और बाका जैसे धारदार हथियारों से चार दिन पहले हमला कर दिया। हमले में देशराज के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल सीएचसी सिरौली गौसपुर में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद पीड़ित की पत्नी रेनू ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपि...