औरंगाबाद, अक्टूबर 28 -- औरंगाबाद, हिंदुस्तान संवाददाता। झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगावां गांव निवासी 45 वर्षीय नवाब आलम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने उस पर कर्बला के समीप हमला किया। जानकारी के अनुसार, नवाब आलम मिस्त्री का काम करता था। रविवार को वह एक व्यक्ति के घर ग्रिल की नापी करने गया था। लौटते समय कर्बला के पास अज्ञात लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और गंभीर रूप से घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। कुछ महिलाओं ने उसे सड़क किनारे लहूलुहान देखा और शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल नवाब को हरिहरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया। अस्पताल पह...