अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- अल्मोड़ा। बेस तिराहे के पास रविवार रात आरोपी ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। खजांची महोल्ला निवासी प्रशांत साह ने पुलिस को तहरीर दी है। कहना है कि रात करीब साढ़े नौ बज वह कैंची से अल्मोड़ा की ओर लौट रहा था। इस दौरान बेस तिराहे के पास वाइनशॉप के आगे रुका। इस दौरान देवली निवासी विनोद लटवाल ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपी ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसे गंभीर चोट आ गई। इसके बाद भी आरोपी ने मारपीट जारी रखी। आरोपी ने उसकी छाती, पेट और टांग पर कई वार किए। आसपास के लोगों ने बमुश्किल उसे बचाया। इसके बाद उसने अस्पताल में अपना उपचार कराया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप के खि...