सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- कादीपुर। कोतवाली क्षेत्र के बनके गांव फुटेहरी गांव की रामरती का दूसरे पक्ष से पुरानी रंजिश चल रही थी। आरोप है कि शनिवार की रात लगभग आठ बजे आरोपी ने लाठी-डंडे एवं कुल्हाड़ी से रामरती व उसके परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें रामरती एवम उनकी बेटी साक्षी को गंभीर चोट आई। बीच बचाव करने पहुंचे गांव के राममूर्ति को भी मारा पीटा गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रामकृष्ण, महावीर, विनय एवम विजय के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...